ओ
जिला मुख्यालय पर जिला प्रषासन एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सान्निध्य मंे श्रीराम स्टेडियम बारां से अहिंसा मार्च निकाला गया। अहिंसा मार्च को महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के जिला संयोजक कैलाष जैन एवं उपखंड अधिकारी दिव्यांषु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अहिंसा मार्च में विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं, गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन ने भाग लेते हुए भारत माता की जय, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव अमर रहे के नारे लगाए। अहिंसा मार्च श्रीराम स्टेडियम बारां से प्रारंभ होकर प्रताप चौक, धर्मादा चौराहे होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा और समापन पुनः श्रीराम स्टेडियम पहुंचकर हुआ।
अहिंसा मार्च के समापन के बाद श्रीराम स्टेडियम बारां पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में स्वतन्त्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी धर्माें की प्रार्थनाओं का गायन किया। अन्त में स्वतन्त्रता सैनानियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन षिक्षक सुनील शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक पीयूष शर्मा, षिक्षा विभाग से रामपाल मीणा, सीबीईओ बारां, जिला खेल अधिकारी विषाल सिंह, नेहरू युवा केन्द्र से कुमार मधुकर, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति से कुषलपाल प्रजापति, अरविन्द गालव, पूर्व पार्षद गोर्वधनलाल शर्मा, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय संजय मेहता, षिक्षक अमित भार्गव, नीलम कपूर, विद्यार्थी एवं आमजन मौजूद रहे।