सीसवाली – विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर द्वारा कालबेलिया बस्ती कालूपुरा में संचालित अंबेडकर संस्कार केंद्र का वार्षिकोत्सव शनिवार रात्रि को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।प्रधानाचार्य राजेश कुमार नामा एवं कुंजबिहारी राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवारी लाल बैरवा,पंचायत समिति सदस्य,विशिष्ट अतिथि रामावतार नामा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक,मुख्य वक्ता सत्यनारायण मेघवाल जिला सेवा प्रमुख तथा अध्यक्षता हेमराज यदुवंशी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता मेघवाल ने बताया कि विद्या भारती की अखिल भारतीय योजना से सेवा बस्तियों में संचालित संस्कार केंद्रों के माध्यम से भैया बहिनों को शिक्षा व संस्कार दिए जा रहे हैं।सेवा बस्ती के भैया बहिन शिक्षा और संस्कार ग्रहण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े तथा अपनी प्रतिभा का प्रकटीकरण करते हुए देश व समाज की सेवा करें।संस्कारों से ही मनुष्य महान बन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करता है।मुख्य अतिथि बनवारी लाल बैरवा ने संस्कार केंद्र के द्वारा दी जा रही शिक्षा के बारे में प्रशंसा करते हुए बताया की संस्कार केंद्र के माध्यम से बस्ती में काफी परिवर्तन नजर आ रहा है तथा भैया बहिन शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार ग्रहण कर रहे हैं।अध्यक्षता कर रहे हेमराज यदुवंशी ने सभी बंधु भगिनी का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर बस्तीवासियो की उपस्थिति में संस्कार केंद्र के भैया बहिनो ने देश भक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाटक,एकल नृत्य,युगल नृत्य,सामूहिक नृत्य,कविता पाठ के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सभी प्रतिभागी भैया बहिनों को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया।शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिको सहित वरिष्ठ आचार्य भंवर लाल कहार,ओम प्रकाश पंकज,ओम प्रकाश रावल,तोलाराम मीणा,सुशील गौतम,गिरिराज नागर,श्याम सुन्दर नामा तथा केन्द्र संचालक लोकेश कुमार राठौर उपस्थित रहे।