छबड़ा. पीएमजीएसवाई के तहत 17.54 करोड़ की लागत से नवनिर्मित गुगोर हाइलेवल ब्रिज का शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता करणसिंह राठौड़ ने पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस शासन में ही गुगोर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था और बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर ब्रिज का शुभारंभ किया गया है। दो राज्यों को जोड़ने वाले इस ब्रिज के शुभारंभ से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और दोनों राज्यों में व्यापारिक गतिविधिया बढ़ेगी। इस अवसर पर बाबूलाल टाटू, ब्लॉक अध्यक्ष भवानीशंकर नागर, परमानन्द मीणा, गोविन्द दरबार, एडवोकेट चिरंजीवलाल भार्गव, संजय सेन, दिनेश सेन, शकील अहमद, महेन्द्र मीणा भगवानपुरा, खालिद राणा, अकील अहमद आदि मौजूद रहे।
धरी रह गई भाजपा की सारी तैयारी
बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंतसिंह व विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के प्रयासों से भाजपा शासनकाल में 15 करोड़ 12 लागत की लागत वाले गुगोर हाई लेवल ब्रिज की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। वर्ष 2018 में सांसद व विधायक ने यहां विधिवत रूप से भूमिपूजन किया था। भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष अशोक गौड़ के अनुसार चार मई को विधायक सहित कार्यकर्ताओं के गुगोर ब्रिज का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया जाना था। लेकिन वोटों की राजनीति के चलते कांग्रेस नेताओं ने आमजन को गुमराह करने के उद्देश्य से तीन मई को ही ब्रिज की पूजा अर्चना कर ब्रिज निर्माण का श्रेय लेने का प्रयास किया। कांग्रेस की घटिया राजनीति से आहत हो, फिलहाल भाजपा ने विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि गुगोर हाईलेवल ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने मुख्य अभियंता को जानकारी देकर विधिवत शुभारंभ किए जाने का कार्यक्रम मांगा है। राज्य में पांच करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने के निर्देश प्राप्त हैं। मुख्य अभियंता से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार ब्रिज का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है।