
छबड़ा. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने गत दिनों की गई फील्ड विजिट के अनुसार ब्लॉक के ग्रामों के अभिभावकों, विद्यालयों ओर एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्यों की मांग पर ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने के लिए छबड़ा ब्लॉक के कई विद्यालयों के क्रमोन्नति के लिए एवं नए विद्यालय खोलने तथा सीनियर विद्यालय में अतिरिक्त संकाय, विषय खोले जाने के प्रस्तावों को बुधवार को परामर्श बाद अंतिम रूप दिया गया। ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति चिंकी गालव व शंकर लाल नागर ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने छबड़ा ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदखेड़ी, बिंदाराडी, बरबट खेड़ी, पीपलखेड़ी लीला इत्यादि एवं ब्लॉक में नये राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने, पटपडी, कुलिजरा ढाणी, पीपलू सरहद, बंजारी उर्फ भगवानपुरा, बाल्याबर्डी, खेरखेडा लक्ष्मण, एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करनें के लिए अहमदपुरा, अमिनपुरामुंडक्या, नगदा, कुलिझरा, मोरली, सोनी, शंकर कॉलोनी, भोजपुर, घट्टा आदि को क्रमोन्नत किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं।










