महंगाई राहत स्थाई शिविर* खोपर में अब तक 1293 लाभार्थियों को मिला मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड।
रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार सहित 1-10 योजनाओं के लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज लावें,शीघ्रता से पंजीकरण करावें।
छबड़ा:राज्य सरकार द्वारा आमजन को 10 चुनिंदा योजनाओं के मार्फ़त मंहगाई से राहत देनें के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत शिविर लगाये जा रहे है।छबड़ा की खोपर पंचायत में भी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में स्थाई शिविर जारी है।शिविर प्रभारी शंकर लाल नागर के अनुसार इस शिविर में 4 मई गुरुवार तक महंगाई राहत कैम्प में आम लोगों को राज्य सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में अब तक 1293 का पंजीकरण कर मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड वितरित किये जा चुके है। शिविर की व्यवस्थाओं में आमजन को लाभ देने के कार्य में 7 राजकीय कर्मचारी ओर 2 अन्य कार्मिकों की सेवाएं ली जा रही है।इन शिविरों में परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी स्थाई-अस्थाई शिविर में पहुंच प्रातः10 से सायंकाल 6 बजे तक चलने वाले कैम्प में पहुंच उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना,मुफ्त 100 यूनिट तक घरेलू बिजली,मुफ्त 2000 यूनिट तक कृषि क्षेत्र की बिजली,अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना,इंदिरा गांधी शहरी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जन आधार,बिजली बिल,गैस डायरी,जॉब कार्ड के नम्बर आदि शिविर में लाकर पंजीकरण करा रसीद लेकर मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्राप्त कर भविष्य में राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभ प्राप्त कर सकता है।शिविर व्यवस्थाओं में लगें प्रभारी शंकर लाल नागर सहित कल्याण प्रसाद,पवन कुमार,नितेश उपाध्याय,नरेश वर्मा,शंकर लाल चौधरी,आशाराम ओर हरीश,महेश ने आवाहन किया कि आमजन खोपर स्थाई शिविर में समय पर पहुंच अपना पंजीकरण करावें जिससे पंजीकृत योजनाओं के लाभ मिल सकेगें।गुरुवार को रामप्रसाद खोपर उम्र 72 वर्ष को मिला एक साथ 8 योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना,घरेलू नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला,लाभार्थी नें मुख्यमंत्री का जताया आभार इसी प्रकार धनराज नागर पिपलिया जागीर को भी एक साथ मिला 5 योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना,मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का मिला लाभ तो लाभार्थी का चेहरा हुआ हर्षित।
।