छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने गुरूवार को ग्राम घाटाखेडी, रामपुरिया, सेमला, मवासाढोला, गोविन्दपुरा, गोविन्दपुरी, खेरखेडा मीणा, बरोनी, टूटीबरडी, सेमली, निपानिया, निपानी आदि गांवो का दौरा किया, ग्रामीणो द्वारा विधायक सिंघवी का भव्य स्वागत किया गया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने जिसमें ग्रामीणो ने पेयजल, मुआवजा एवं रास्ते से संबंधित समस्याओ से अवगत कराया और सिंघवी ने कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारीयों को दूरभाष से वार्ता कर समस्या को अतिशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये। ग्राम सेमला में स्व. रंगलाल लोधा के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक सिंघवी के साथ प्रधान हरिऔम नागर, सेमली मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, पार्षद चौथमल यादव, धीरप मीणा घट्टा, रामेश्वर नागर, मुकेश मीणा, तुलसीराम मीणा, महैन्द मीणा निपानी, पूर्व डायरेक्टर लटूर मीणा, रामस्वरूप मीणा, समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।