बारां. अज्ञात विषाक्त खाने से सोमवार रात एक युवक की उपचार के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। उसके साथ विषाक्त खाने वाली एक विवाहिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस के मुताबिक दोनों युवक-युवती विवाहित है तथा दोनों ने करीब आठ दिन पहले बराना के समीप प्रेम प्रसंग के चलते अज्ञात विषाक्त खा लिया था।सदर थाना प्रभारी रामविलास मीणा ने बताया कि 11 जून को बराना के समीप ईंट-भट्टा लगाने वाले युवक धनराज प्रजापति (30) निवासी राजपुरा वार्ड व उसके यहां मजदूर विवाहिता ने विषाक्त खा लिया था। तबीयत बिगडऩे पर धनराज ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रविवार रात धनराज की सांसें थम गई।
इस पर सोमवार को पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं उसके साथ निजी अस्पताल में भर्ती विवाहिता मजदूर को रैफर करने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे यहां से भी कोटा के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों की अचेतावस्था होने से बयान दर्ज नहीं हुए है। मृतक के भाई हेमराज की ओर से दी गई रिपोर्ट में प्रेम प्रसंग के चलते विषाक्त खाने की आशंका जताई गई है।