शहर में शाम-रात की गश्त और नाकाबंदी शुरू
बारां. अपराधों और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अब सतर्क हो गई है। शहर में रात्रि को विशेष गश्त के साथ ही कई स्थानों पर नाकाबंदी कर नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि शहर की शाम व रात्रिकालीन गश्त व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 30 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया गया है। जिसमें सशस्त्र हथियारबंद पुलिस जवान भी शामिल हैं।
शहर कोतवाली के सीआई राजेश खटाना ने बताया कि रात्रिकालीन नई गश्त व्यवस्था के साथ ही नाकेबंदी की शुरुआत की गई है। रविवार रात्रि को शहर के कालेज रोड तिराहा, मांगरोल रोड तथा अम्बेडकर सर्किल रोड पर हथियारबंद पुलिसकर्मियों के साथ जाप्ता तैनात कर नाकेबंदी की गई। इस दौरान रात्रि में आने जाने वाले संदिग्ध व बिना नम्बर के वाहनों की सघन जांच की जा रही है। शहर में रात्रि गश्त को पुख्ता करते हुए विभिन्न मार्गों व स्थानों पर नाकेबंदी की जाएगी। आकस्मिक रुप से भी तत्काल नाकेबंदी की स्थान बदल जाएगा। नाकेबंदी के दौरान सात आठ पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। जो आने-जाने वाले वाहनों का रजिस्टर भी संधारण करेंगे। पुलिस की कार्य योजना के अनुसार गश्त की गाडिय़ों को बढ़ाया गया है। वही सिग्मा टीमों को भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। गश्त की गाडिय़ां शहर के मुख्य मार्गों तथा सिगमा टीमें अन्दरुनी क्षेत्रों पर नजर रखेंगी। वहीं पुलिस गाडिय़ां क्षेत्र के फोरलेन हाइवे को भी कवर करेंगी। सीआई राजेश खटाना ने कहा कि रात्रि के समय अति आवश्यक कार्य के लिए ही लोग आवाजाही करें। बिना कारण आवाजाही करने वालों की जांच के साथ ही कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।








