हरनावदाशाहजी. उपतहसील क्षेत्र के भावपुरा पटवार मण्डल के मजरा ककोड़ी खेड़ा में रविवार को लापता हुई 55 वर्षीया मांगीबाई बंजारा का सोमवार शाम तक भी पता नहीं चल सका।
सोमवार को दिनभर एसडीआरएफ टीम ने सर्चिंग आपरेशन तहसीलदार शंभूदयाल मित्तल की देखरेख में जारी रहा। तहसील आफिस कानूनगो मनमोहन सिंह मीना ने बताया की मौके पर प्रशासन के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर बकरी चराने घर से निकली मांगीबाई बंजारा देर रात तक घर नहीं पहुंची थी। जिस कारण ग्रामीणों ने जलीय जीव (मगरमच्छ) के झपटने या फिर फिसलने से समीप की परवन नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
सारथल थानाधिकारी महावीर किराड ने बताया कि घटनास्थल के समीप परवन नदी का गहरा दह है। घटना की सूचना के बाद एसडीएम धनराज मीणा, पुलिस उपअधीक्षक छबड़ा, थाना अधिकारी सारथल रात को ही मौके पर पंहुचकर देर रात तक तलाशते रहे।