बाराँ – शहर के मांगरोल बाईपास रोड पर स्थित विद्या भारती विद्यालय स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दीनदयाल नागर को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने पर विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।विवेकानन्द विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष हितेश बत्रा सचिव मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती द्वारा छीपाबड़ौद में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय के प्रधानाचार्य दीनदयाल नगर इस्कॉन संस्थान के मायापुरवासी महाराज विद्या भारती के जिला मंत्री अशोक योगी जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा प्रधान हरिओम नागर सामाजिक कार्यकर्ता संग्राम सिंह मीणा ने विद्यालय का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहने पर स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।शत-प्रतिशत परिणाम रहने पर जिला एवं प्रांत के पदाधिकारियों नागर को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।यह जानकारी विद्या भारती के प्रचार विभाग द्वारा दी गई।