कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज कोटा प्रवास के दौरान आईजी से भेंट कर छबड़ा तहसील के मोतीपुरा चौकी में पुलिस चौकी शुरू करने का अनुरोध किया । राठौड़ ने आईजी को बताया कि जन सहयोग से चौकी में पुलिस चौकी संचालित करने के लिए भवन की मरम्मत करवा कर के रंगरोगन कर एवं आवश्यक फर्नीचर से पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।
भवन पुरीबतारः से चौकी संचालित के लिए तैयार हे। काफी दिनों के बाद भी पुलिस मुख्यालय से अभी तक पुलिस चौकी का संचालन नहीं करने से क्षेत्र में लोगो में निराशा है ।
एवं अपराधियों में बापचा थाना दूर होने के कारण भय नहीं हे। इसे में लोगो को अपराधिक प्रकरण के लिए समय के साथ साथ विभिन्न समस्यों का सामना करना पड़ रहा है।
राठौड़ के आग्रह पर आई जी ने बारां पुलिस अधीक्षक को चौकी में पुलिस चौकी अतिशीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित किया ।