छबड़ा के कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने छबड़ा के उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर के शिकायत की, की मंडी व्यापारियों के द्वारा किसानों के माल को ,कृषि उपज को तोला जाता है उसमें चोरी की जा रही है ।
चतुर किसानों के द्वारा धर्म कांटे पर ले जाकर के अपनी सम्पूर्ण फसल का तोल करवा कर मंडी में व्यापारी को बेचा गया ।
वही व्यापारी के द्वारा किसान की फसल का तोल करने पर लगभग 20 क्विंटल उपज पर 1 क्विंटल उपज कम बताई गई। विवाद करने पर व्यापारी द्वारा किसान को धर्म कांटे के तोल के आधार पर फसल का भुगतान किया गया।
ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि व्यापारियों के द्वारा तोल कांटे में गड़बड़ की गई है ।जिससे किसानों की पसीने कि कमाई को कम तौल कर के चोरी कर के किसानों को लूटा जा रहा हे।
राठौड़ ने उपखंड अधिकारी से शिकायत कर अनुरोध किया की अभियान चला कर सभी व्यापारियों के कांटो का निरीक्षण करवाया जावे एवं किसानों की धर्म कांटे पर की गई फसल तोल को वैधता करार कर भुगतान करवाया जाए।
एवं दोषी व्यापारियो पर कार्यवाही की जावे ।
*राठौड़ ने किसानों से अपील की की सभी अपनी फसलों को मंडी में या बाहर व्यापारियों को बेचने से पूर्व धर्म कांटे पर अपनी सम्पूर्ण फसल का तोल करवा कर बेचा जाए ।नही तो कुछ लुटेरे व्यापारियों के द्वारा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा*