2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम हमसब के लिए *”वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग”* एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य का वर्णन करती है।
छबड़ा:प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार,योग शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक के रूप में उभरा है। शब्द “योग” संस्कृत मूल युज से लिया गया है जिसका अर्थ है “जुड़ना”, “जोड़ना” या “एकजुट होना”, जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है; विचार और क्रिया; संयम और पूर्ति; मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य, और स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण।
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित संकल्प वह केंद्र और राज्य सरकार के जारी आदेशों के क्रम में जिला कलेक्टर महोदय,बारां के आदेश की पालना में उपखंड अधिकारी छबड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार 21 जून 2023 को समय प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ब्लॉक स्तर पर कृषि उपज मंडी समिति छबड़ा में मनाया जावेगा। उपखंड अधिकारी गुलाब सिंह वर्मा के अनुसार ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे एवं समस्त विभागों के अधिनस्थ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी ब्लॉक स्तर पर एवं पंचायत स्तरीय अधिकारियों ओर कर्मचारियों को संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य होगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी छबड़ा की अध्यक्षता में ओर अधिशासी अधिकारी एवं ब्लॉक के अधिकारियों के साथ नगर पालिका भवन में आवश्यक मीटिंग रखी गई थी,बैठक के निर्णय अनुसार ब्लॉक स्तरीय समारोह कृषि उपज मंडी समिति छबड़ा में संपन्न होगा साथ ही ब्लॉक के समस्त पंचायत मुख्यालयों पर पीईईओ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें इसके लिए मंगलवार को एक दिन पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु पीईईओ ओर कस्बे में यूसीईईओ द्वारा 21 जून के प्रचार-प्रसार के लिए रैली का आयोजन भी किया जावे।कार्यक्रम के फोटो और वीडियो भी भेजेगें।बैठक समापन पर उपखण्ड अधिकारी वर्मा ने अपने सन्देश में कहा कि ब्लॉक स्तरीय समारोह में राजकीय ओर निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान कस्बे के यूसीईईओ से सम्पर्क कर समयानुसार स्काउट गाइड ओर एनएसएस के विद्यार्थी को शामिल कर जागरूकता के लिए रैली निकाले साथ ही 21 जून को प्रातः सभी योग पिपासु आम नागरिक ओर जनप्रतिनिधि गण ब्लॉक स्तरीय समारोह में स्वेच्छिक सामिल होकर कार्यक्रम को अनूठा बनावे। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका छबड़ा द्वारा की जावेगी।ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति एस. एल.नागर के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगा का संचालन करेगें ओर पतंजलि योग उप समिति छबड़ा के योग शिक्षक हरिओम सेन योगा की क्रियाओं को योग कार्यक्रम में प्रदर्शन कर फॉलो करावेंगे। नगर पालिका की ओर से बैठक में आवाहन किया गया कि ब्लॉक स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में कस्बे के सभी योग पिपासु नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं युवा कृषि उपज मंडी समिति छबड़ा में प्रातः 7:00 से 8:00 के बीच में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ावे और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनावे।वर्तमान में योग हमारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन चुका है।घर-घर योग,हर घर आंगन योग आओ 21 जून को मिलकर करें सबजन योग।