पुलिस अधीक्षक जिला बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि दौराने गश्त चैकिंग कर अवैध कार्य एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सटटा, शराब की रोकथाम के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां, गिरधर सिंह वृताधिकारी वृत छबड़ा के निर्देशन मे को छुटटनलाल पु०नि० थानाधिकारी थाना छबड़ा नय थाना जाप्ता की टीम ने दौराने कस्बा गस्त मुखबिर खास से सूचना मिली की बापचा की तरफ से एक पिक अप आ रही है जिसमें ठुसठुस के भैसे भरी हुई है जिस पर रवाना होकर हनुमतखेडा फाटक के पास चांचौडा तिराहे पर नाकाबंदी की गई तो लहराती हुई तेज गति से एक पिक अप आई जिसको हाथ का ईशारा देकर रोका एवं पिक अप चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम बाबूलाल बागरिया निवासी नंदलालपुरा थाना कोटखावदा जिला जयपुर का होना बताया एवं पिक अप मे बैठे दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम सोन्या बागरिया निवासी नागल करेडा थाना तडवास जिला टोंक हाल महाराना प्रताप कोलोनी वार्ड न0 20 चाकसू थाना चाकसू का होना बताया। नियमानुसार पिक अप को चैक किया तो पिक अप में 09 भैंसे ठूस-ठूस के नरी हुई थी जबकि पिक अप मे 03 भैसों के आने की जगह होती है जिनसे उक्त भैंसों के खरीद पत्र व मार्ग पत्र चाहा तो नहीं होना बताया। इस प्रकार उक्त अभियुक्तगणों के विरूध्द धारा 9बी / 11 पशु कुरता अधिनियम का अपराध होने से प्रकरण दर्ज कर भैसों को अभियुक्तगणों के कब्जे से मुक्त करवाते हुए एवं पिक अप को जब्त किया कर गिरफतार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. बाबूलाल पुत्र कल्याण जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी नंदलालपुरा थाना कोटखावदा जिला
जयपुर। 2. सोन्या बागरिया पुत्र कजोडलाल जाति बागरिया उम्र 46 साल निवासी नागल करेड़ा थाना तडवास जिला टोंक हाल महाराना प्रताप कोलोनी वार्ड न0 20 चाकसू थाना चाकसू ।
पुलिस टीम –
1. छुटटनलाल मीणा पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा,
2 लक्की गालव महिला हैड०कानि० 3. बच्चू सिंह हैड कानि0
4. सुभाष कानि0
5. नंदकिशोर कानि0