विधायक सिंघवी ने की अफीम पट्टे शीघ्र घोषित करने की मांग
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारीयों को पत्र लिखकर अफीम नीति अफीम के पट्टे की पोलिसी अगस्त व सितम्बर के प्रथम सप्ताह में घोषित करने की मांग की है ताकि किसानो को अफीम की कास्त करने के लिए अपनी जमीन तैयार करने के लिए समय मिल सके, साथ ही 1990 से जिन कास्तकारो के पट्टे टूट गये उनको 0 प्रतिशत मार्फिन, 0 प्रतिशत औसत के आधार पर पुनः पट्टे जारी किये जाये। छबड़ा विधानसभा क्षेत्र मे किसानो के पास खेती का बहुत कम रकबा होने के कारण यहां के गरीब किसानो को अफीम की फसल से बहुत संबंल प्राप्त होता है तथा अफीम के एक पट्टे से गांव के करीब 3 परिवार को रोजगार के अवसर प्राप्त होते है। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के कई परिवारो को आजीविका चलाने में सुविधा प्राप्त होती है तथा क्षेत्र के गरीब किसान आजीविका के लिए शहर की और पलायन करते है उनको अपने गांव में ही रोजगार प्राप्त होने के अवसर मिल जाता है। माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि गांव के व्यक्ति को गांव में ही रोजगार प्राप्त हो और वो रोजगार के लिए गांव से पलायन नही करे। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी अतिशीघ्र पट्टा नीति घोषित कर अधिक से अधिक अफीम पट्टे जारी करने की नीति अमल में लाये।