बैठक निरस्त
बारां, 7 जुलाई। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित मनरेगा व पंचायत राज विभाग की योजना से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई।
–00–
उपभोक्ता फोरम ने व्हर्लपूल कंपनी पर लगाया जुर्माना
बारां, 7 जुलाई। जिला उपभोक्ता आयोग ने एक उपभोक्ता की शिकायत पर सेवा में कमी को मानते हुए मेसर्स व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए परिवादी को 45 दिवस के भीतर अदा करने के आदेश दिए है।
फोरम के रीडर गणेशप्रसाद नामा ने बताया कि शीतला चौक निवासी निखिल सोमानी पुत्र महेंद्र सोमानी ने जिला आयोग में परिवाद प्रस्तुत किया था कि उसने विपक्षी का निर्मित उत्पाद रेफ्रिजरेटर फ्लिपकार्ट से ऑनलाईन 17 हजार 999 रुपये में क्रय किया था। जिसका भुगतान विपक्षी को परिवादी के खाते से ऑनलाईन डेबिट कार्ड से किया गया था। कंपनी द्वारा अपने निर्मित उत्पाद पर 1 वर्ष की वारंटी तथा कंप्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दी गयी थी। उपभोग के दौरान लगभग 10 दिन बाद ही रेफ्रिजरेटर में तकनीकी खराबी आ गई जिससे रेफ्रिजरेटर सामान्य मोड पर होते हुए भी बहुत कूलिंग करने लग गया, उसमें इतनी बर्फ जमने लग गयी कि उसमें रखी खाद्य सामग्री, फल, दूध, सब्जी, आदि सभी खराब होने लग गए। कम्पनी को शिकायत करने के बाद भी परिवादी को राहत नहीं मिल सकी। परेशान होकर परिवादी ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में परिवाद लगाया।
जिला आयोग अध्यक्ष ईश्वरी लाल वर्मा व सदस्य ललित वैष्णव ने दोनों पक्षों की बहस सुन कर एवं साक्ष्य का अध्ययन कर प्रार्थी के परिवाद को स्वीकार करते हुए विपक्षी कंपनी मेसर्स व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड व्हर्लपूल हाउस, जरिये प्रबंध निदेशक प्लॉट नंबर 40, सेक्टर 44, गुरूग्राम हरियाणा को आदेश दिया है कि प्रार्थी को उसके रेफ्रिजरेटर में ओवरकूलिंग की समस्या के चलते हुए सेवादोश के कारण 10 हजार रुपए निर्णय की तिथि से 45 दिवस के भीतर अदा करे तथा परिवाद व्यय के रूप में 5 हजार रूपए व मानसिक संताप के रूप में 2 हजार रुपए कुल 17 हजार रूपए देने का आदेश दिया।
–00–
राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट उद्यमी होंगे सम्मानित
बारां, 7 जुलाई। राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों तथा हस्तशिल्पियों, बुनकरों व उत्कृष्ट महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 (पुरस्कार वर्ष 2022-23) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। महाप्रबंधक रविन्द्र वर्मा ने बताया कि राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए 12 प्रकार के उद्योगों की श्रेणी में से का चयन किया जाएगा जिनमें सूक्ष्म स्तर के 4, लद्यु स्तर व मध्यम स्तर के 4 उद्यमियों को शामिल किया जाएगा। साथ ही राश्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हस्तशिल्पी व बुनकरों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के उद्योगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा और औद्योगिक क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहन देने के लिए उत्कृश्ट उद्यमियों को विभिन्न श्रेणियों में 1-1 लाख का नकद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र एवं शॉल से सम्मानित किया जाएगा।
–00–
प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नई पहल
बारां 7 जुलाई। भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान की ओर से नई पहल करते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाईन मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इस पहल के शुरूआत में सिविल सेवा परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के शासन सचिव नवीन जैन तथा 2014 बैच के राजस्थान कैडर टॉपर व कृषि एवं पंचायती राज विभाग के आयुक्त गौरव अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर के राज्य पुस्तकालय से ऑनलाईन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसका प्रसारण जिला पुस्तकालय में शनिवार को सायं 6 बजे से 7ः30 बजे तक परीक्षार्थियों के लिए किए जाने की व्यवस्था की गई है।
–00–
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 24 जुलाई तक होंगे एडमिशन
बारां, 7 जुलाई। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, (एचजेयू) में अकादमिक सत्र 2023-2024 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की आखिरी तारीख बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी है। प्रवेश संबंधी पूरा जानकारी और आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जनसंचार के शिक्षण के लिए हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी देश का तीसरी और राजस्थान की इकलौती राज्य वित्त पोषित यूनिवर्सिटी है। राजस्थान की पहली सरकारी यूनिवर्सिटी है जो मीडिया से जुड़े सभी कोर्स नियमित करवा रही है। ऐसे में राजस्थान की एचजेयू पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में देश का बेहतरीन संस्थान बन गया है।
कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने बताया कि पाठ्यक्रमों को युवाओं में कौशल विकास और रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पब्लिक हेल्थ जैसे कोर्सेज शामिल किए गए हैं। वहीं राज्य और देशभर के युवाओं के लिए यहां फीस बहुत कम रखी गई है। जबकि सभी वर्गों की गर्ल्स, एससी-एसटी और ओबीसी के वर्ग (गैर-आयकरदाता) के स्टूडेंट्स से कोई शिक्षण शुल्क नहीं ली जाती है।
यूनिवर्सिटी की कुलपति ने बताया कि में सत्र 2023-24 से कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ ही मौजूदा पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप तैयार किया गया है। अब पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (बीए-जेएमसी) के साथ ही 4 वर्षीय बीए ऑनर्स (मीडिया स्टडीज) भी स्टूडेंट्स कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम के बाद स्टूडेंट सीधे एक वर्ष में ही एमए पूरा कर सकेंगे।
इसके साथ ही देश की दूसरी यूनिवर्सिटी और संस्थानों से स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी एक वर्षीय एमए कर सकेंगे। जबकि दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों- एमए (मीडिया स्टडीज), एमए (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमए (विज्ञापन एवं जनसंपर्क) एमए (न्यूज मीडिया) और एमए (विकास संचार) में भी आवेदन किया जा सकता है।