छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा वित्त विभाग की आई.डी. संख्या 162300981 दिनांक 21.06.2023 द्वारा महिलाओ एवं बालिकाओ को राजस्थान राज्य की सीमा में राजस्थान राज्य पथ परिवहन की सभी श्रेणी की बसो में 50 प्रतिशत छूट दिये जाने की सहमति प्रदान की है। मेरी विधानसभा क्षेत्र की तहसील छबडा जहां की आबादी लगभग 2 लाख के आस पास है। छबडा नगर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कोटा, बारां, जयपुर तक की यात्रा के लिए परिवहन की निगम की एक भी बस संचालित नही होती जिसके कारण मेरे क्षेत्र की महिलाओ एवं बालिकाओ को सरकार द्वारा की गई विशेष छूट का कोई फायदा प्राप्त नही होता है। सिंघवी ने सरकार से मांग की है कि मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट से कोटा, बारां, पाली से कोटा बारां एवं छबडा नगर से जयपुर, कोटा, बारां तक के लिए परिवहन निगम द्वारा नई बसो का संचालन कराएं ताकि छबडा क्षेत्र की महिलाओ एवं बालिकाओ को भी सरकार द्वारा दी जाने वाली 50 प्रतिशत की रियायत का लाभ प्राप्त हो सके।