दिनांक 05/08/2023 को atru तहसील के समस्त डीलरो द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमे हमे वर्तमान आ रहि मुख्य समस्याएं जैसे
1* पिछले 8 महिने से कमीशन नहिं मिलने
2*2020 के बाद से हमारे कमीशन में से काटी गईं टीडीएस राशि को आयकर विभाग में भिजवाने।
3*थोक विक्रेता द्वारा राशन डीलरो को बिल के वजन की मात्रा के एवज में गेंहू के वजन की मात्रा कम भिजवाने व टुकड़ों में भिजवाने की गंभीर समस्या।
4*डेढ़ वर्ष पूर्व राशन डीलरो द्वारा जो आंगनबाड़ी सामग्री का वितरण किया गया था उसका कमीशन जो अभी तक हमे प्राप्त नहिं हुआ हे उसके बारे में भी कलेक्टर साहब को अवगत करवाया।
5*पिछले 4 वर्षो से बाकी चल रहें सहारिया राशन कीटों का कमीशन।
6* फूड किट सप्लाई में थोक विक्रेता द्वारा की जा रही लापरवाही( जैसे फूड किट कम निकालना तेल के पाउच फटे निकलना ) को लेकर भी कलेक्टर साहब को अवगत कराया।
जिला कलेक्टर महोदय ने हमारी अधिकतर समस्याओं का जल्दी ही निस्तारण करने का विश्वास दिलाया।
ज्ञापन के माध्यम से हमने कलेक्टर साहब को बताया की अगर जल्दी ही हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो atru तहसील के डीलरो द्वारा जल्दी ही बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में राजकुमार गौतम मनीष महावर मनीष मीणा जोधराज नागर, देवीशंकर राठोर सहरोद, बृजराज मीणा ढोटी, सुरेन्द्र खरखडाआसन रामचरण अहीर कुंजैड रामस्वरूप सहरिया कवाई, नन्द लाल यादव मनुहरि वशिष्ठ खेड़ली गंज, घनश्याम कुम्हार किशनपुरा, धनराज नागर रिछंन्दा नरेश शेरगढ़ समस्त atru तहसील के डीलर उपस्थित रहे।