ACB caught PWD chief engineer XEN and AEN taking bribe of Rs 10 lakh in Jaipur
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर नगर प्रथम इकाई की टीम ने जयपुर में एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसीबी की इस कार्यवाही से समुचे विभाग में हडकंप (This action of ACB caused panic in the entire department) मच गया। बुधवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए PWD के सुबोध कुमार मलिक मुख्य अभियंता (chief engineer), (भवन) सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर को निर्माण नगर, जयपुर स्थित उसके आवास पर जितेन्द्र कुमार जैन अधिशासी अभियंता (XEN), सा.नि.वि. डूंगरपुर से अनंत कुमार गुप्ता सहायक अभियंता (AEN), एन.एच. सा.नि.वि., बांसवाड़ा के माध्यम से 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते-देते पकड़ा (Caught while giving bribe amount of Rs 10 lakh) है।
ए.सी.बी. मुख्यालय को एक सूत्र-सूचना इस आशय की प्राप्त हुई कि जितेन्द्र कुमार जैन अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डूंगरपुर को दिये गये विभागीय स्पष्टीकरण/नोटिस में कोई कार्यवाही नहीं कर, नोटिस को फाईल करने की एवज में सुबोध कुमार मलिक मुख्य अभियंता, (भवन) सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर द्वारा अनंत कुमार गुप्ता सहायक अभियंता, एन.एच. सा.नि.वि., बांसवाड़ा के माध्यम से 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग की जा रही है तथा इनके बीच रिश्वत राशि का लेनदेन होने की पूर्ण संभावना है।