विद्यालय के उत्सव जयंती प्रभारी राजू कुशवाहा ने बताया कि कक्षा 6 से दशम तक के भैयाओं की कक्षा से दहीहांडी फोड़ने का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कक्षा नवम कक्षा दशम के भैयाओं ने दही हांडी फोड़ कर पुरस्कार प्राप्त किया शिशु वाटिका प्रभारी श्वेता शर्मा ने जानकारी देते हो बताया कि शिशु वाटिका के 101 भैया बहिन राधा और कृष्ण बनकर आए और सजीव झांकियां बनाकर उत्साह पूर्वक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा ने जानकारी देते बताएं की मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मृदुला जैन अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज की कोऑर्डिनेटर प्रगति क्लब के अध्यक्ष के मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी किरण गोलछा वह श्रीमती कविता गर्ग प्रबंध समिति के सचिव नरेंद्र सोनी प्रबंध समिति सदस्य मनोज गोलछा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। राधा कृष्ण बनकर आए सभी भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया भैया पुनीत रावल स्वरांजलि हर्ष ओझा हेमंत अभिभावकों द्वारा भजन की प्रस्तुतियां दी गई तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण की मां आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित गालव रामनरेश योगी मोहनलाल मीणा ऋषभ चंद्र नागर, बलराम नागर सुरेंद्र कंवर मीना शर्मा दीपिका हाडा ने परिश्रम कर कार्यक्रम भव्यता प्रदान की। संचालन विद्यालय के संगीत प्रमुख राजेंद्र रावल द्वारा किया गया