छबड़ा 08 सितम्बर। कांग्रेस नेता नरेश मीणा को गुरुवार रात हरनावदाशाहजी इलाके में पुलिस द्वारा पकड़ने के बाद शुक्रवार को बारां में एसडीएम के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें आवश्यक प्रक्रिया के बाद रिहा कर दिया गया। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद से तनावपूर्ण हालात बने हुए थे, शुक्रवार को उनकी रिहाई के बाद माहौल शांत हुआ।
इससे पहले मीणा समर्थकों की ओर से शुक्रवार दोपहर तक उनकी रिहाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई जा रही थी वहीं नरेश के दोस्त और बारां नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल राठौर ने भी टीम के साथ नरेश के समर्थन में खुले रूप से आकर बारां
बंद की चेतावनी दे डाली थी। बारां में मीणा के समर्थक एकत्र होने लगे
थे। इस बीच आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद मीणा की रिहाई के चलते
किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। बाद में मीणा अपने समर्थकों के साथ बारां से गांव के लिए रवाना हो गए थे।
नरेश मीणा ने कलक्ट्रेट परिसर में समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई गलत लोगों, जनविरोधी व्यवस्था से है और यह लड़ाई जारी रहेगी। मीणा ने इस दौरान एक समाज विशेष को लेकर टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से क्षमा भी मांगी। कमल राठौर भी यहां मौजूद रहे। कमल और नरेश मीणा दोनों करीबी दोस्त हैं। कमल राठौर ने भी कहा कि जनता के हितों के
बारां। नरेश मीणा को रिहा करने के बाद समर्थकों के साथ जुलूस लिए आगे भी आंदोलनरत रहेंगे। के रूप में निकले। साथ में पूर्व सभापति कमल राठौर भी रहे।
नरेश मीणा के समर्थन में भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को लेकर भी चर्चाएं बनी रही।