सनाढ्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हेमंत शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारियो, सदस्यो,एवं नागरिक गणो द्वारा ब्राह्मण समाज छात्रावास में एकत्रित होकर ऋषी गुरु वशिष्ट जी की जयंती हर्षौल्लास से मनाई गई.
कार्यक्रम की मधुर बेला पर ऋषि वशिष्ट जी को बारी बारी से सभी ने माल्यार्पण कर महाआरती की गई.
इस खुशी के अवसर पर समाज बंधुओ द्वारा महाप्रसादी का वितरण का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान रामस्वरुप भारद्वाज, देवेन्द्र त्रिवेदी,हनुमान प्रसाद शर्मा,ललित चौधरी,जय नारायण शर्मा (लाला),नीरज अवस्थी,त्रिलोक शर्मा,मनोज शर्मा,बृजभूषण शर्मा एडवोकेट,नवीन उपाध्याय,दिनेश शर्मा, संजय शर्मा,महावीर त्रिवेदी,योगेश शर्मा,अतुल उपाध्याय (लालू),एवं आदि सदस्य मौजुद रहें।