आरएएस प्रतियोगी परीक्षा के लिए खुलेगा कंट्रोल रूम
बारां, 20 सितम्बर। जिले में 1 अक्टूबर को होने वाली आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए मिनी सचिवालय में 29 सितम्बर से परीक्षा समाप्ति के बाद तक कंट्रोल रूम स्थापित रहेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए मिनी सचिवालय के कमरा नम्बर 19 में कन्ट्रोल रूम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। जिसके दूरभाष नम्बर 07453237003 रहेंगे। सहायक प्रशासनिक अधिकारी धनराज कुशवाह को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया है।
–00–
तेरह मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तित
बारां, 20 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता के अनुसार बारां-झालावाड़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरू में 13 मतदान केेन्द्रों के नामों में परिर्वतन किया गया है। मतदान केन्द्र का स्थान वही रहेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची में विद्यालयों के क्रमोन्नयन आदि कारणों से विद्यालय भवन के नामकरण में परिवर्तन किया गया है। नाम परिवर्तन किए गए विद्यालयों के मतदान केन्द्रों के भवन पूर्ववत रहेेंगे।
इन केन्द्रों के नाम हुए परिवर्तित
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नलका का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नलका, महात्मा गांधी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नटराज नगर बारां के कमरे का पटेल सीताराम मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नारेडा कमरा नंबर-1 का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नारेडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुहारिया का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लुहारिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाषपुरा का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुभाषपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भौरा का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भौरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछालस का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बिछालस, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरडी जागीर का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोरडी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालपुरा का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सालपुरा, आँगनबाडी खेडलीगंज केन्द्र नम्बर 4 विद्यालय परिसर अटरू का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेडलीगंज कमरा नम्बर-2 आंगनबाडी का कमरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डडवाडा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डडवाडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बानपुर का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बानपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय महाराजपुरा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजपुरा के रूप में नाम परिवर्तित किया।
–00–
बैडमिंटन, चेस व टीटी में खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
बारां, 20 सितम्बर। माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशानुसार आयोजित 67वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन, टीटी व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड बारां के तत्वाधान में खेल संकुल में आयोजित किया जा रहा है।
विद्यालय के खेल प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में दूसरे दिन बैडमिंटन, चेस व टेबल टेनिस के बेहतरीन मुकाबले हुए। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के संस्था प्रधान राधेश्याम मीणा में खेल मैदान पहुंचकर खिलाड़ियांे से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा ऋचा वर्मा ने खिलाड़ियों को खेल तकनीक का शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की सीख दी।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में दीप्ति मदान, साजिद हुसैन, कमल गौतम, शिवराज चौधरी, धनराज बैरवा, नरेश चित्तौड़ा, रणवीर गुर्जर, मंजू नागर, संदीप पोटर, कुशलराज, भवानी शंकर नागर, प्रदीप चौरसिया आदि सहयोग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के निर्णायक साजिद हुसैन ने बताया कि बैडमिंटन छात्रा 17 वर्ष में वीणा सरस्वती विजेता व सेंट पॉल उप विजेता रहा वहीं 19 वर्ष छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का कटावर विजेता व मॉडर्न स्कूल बारां उपविजेता रहा। टेबल टेनिस मुकाबले में छात्रा 17 वर्ष में सेंटपॉल बारां विजेता व हैप्पी चिल्ड्रन स्कूल छबड़ा उपविजेता रहा, 17 वर्ष छात्र वर्ग में मॉडर्न स्कूल बारां विजेता और सेंट पॉल बारां उपविजेता रहा। वहीं 19 वर्ष छात्र टेबल टेनिस में सेमफोर्ड स्कूल बारां विजेता व सेंट पॉल स्कूल बारां उपविजेता रहा। प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ी सम्मान व पुरस्कार वितरण 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।