बारां 20 अगस्त। हाड़ोती के ख्यातनाम एवं ऐतिहासिक बारां डोल मेला इस बार भी पूर्ण भव्यता के साथ भरेगा। इसका आगाज 26 सितम्बर को जलझूलनी पर देव विमान शोभायात्रा के साथ होगा। सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि डोल तालाब की पाल पर विधिवत उद्घाटन कर मेले का शुभारंभ करेंगे। इसका समापन 12 अक्टूबर को किया जाएगा। बुधवार को कोटा रोड स्थित एक निजी रेस़्त्रां में मेलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने पत्रकारों को मेले की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार मेला आयोजन पर एक करोड़ 30 रूपए खर्च किए जाएंगे। मेला स्थल के अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई व बाजार में मुर्रम डालकर समतलीकरण का कार्य जारी है। दुकानें आवंटन की प्रक्रिया के साथ ही झूले चकरी लगने प्रारंभ हो गए हैं। मेलाध्यक्ष यादव ने बताया कि देव विमान शोभायात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन में हैरतअंगेज करतबों के साथ-साथ देव विमान आकर्षण का केंद्र होंगे। इसमें लगभग 5 दर्जन देव विमान व एक दर्जन से अधिक व्यायाम शालाओं के अखाड़े निकाले जाएंगे। मेले मीना बाजार, चौपाटी, चाट बाजार, बर्तन बाजार, झूले चकरी, खिलौने, मनोरंजन आदि की जगह निर्धारित की हुई है। वहीं तालाब की परा भी चाट आदि के ठेले लगाए जाएंगे। वाहन पार्किंग, आवागमन आदि के लिए स्थान निर्धारित किए जा चुके है।
यादव ने बताया कि डोल मेला तालाब के विकास एवं पाल का सौंदर्यीकरण पर लगभग 50 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। नगर परिषद द्वारा मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि जिले सहित हाड़ोति में यह विशिष्ट पहचान बनाए। उन्होंने बताया कि मेला रंगमंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी कार्यक्रम स्तरीय व सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। पत्रकार वार्ता में मेलाध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से मेले की भव्यता के लिए सुझाव भी लिए।
आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि मेला स्थल पर मेलार्थियों एवं व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यथासंभव सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। मेले में दूरदराज स्थानों से आने वाले व्यापारियों एवं मेलार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। नगर परिषद की पूरी टीम व्यवस्थाओं में जुट गई है। सबको अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। पार्षद समेत अधिकारी व कर्मचारी मेले की तैयारियें में जुटे हुए हैं। पत्रकार वार्ता में पूर्व सभापति कैलाश पारस, उप सभापति नरेश गोयल पैंतरा, पार्षद जाकिर खान, योगेंद्र मेहता, प्रशांत भारद्वाज, पीयूष सोनी, पवित्र गुर्जर, मयंक माथोड़िया, समीर खान, प्रदीप विजय, यशवंत यादव, हरीश मेघवाल आदि मौजूद थे।