पाली ग्राम में भादवी छठ के पावन पर्व पर गुर्जर समाज द्वारा धिंगाराड़ी से श्री देवनारायण भगवान के मंदिर -पाली तक निकाली गयी प्रभु श्री देवनारायण भगवान की शोभायात्रा में मुख्य अथिति रूप सिंह सूर्यवंशी सम्मिलित हुए, गुर्जर समाज के प्रबुद्ध जनों और पाली सरपंच कमल सिंह गुर्जर द्वारा माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
हान्याहेड़ी ग्राम में चल रहीं भागवत कथा के समापन पर रूप सिंह सूर्यवंशी द्वारा आरती की गयी।
गेहूँखेड़ी ग्राम में चल रही भागवत कथा के समापन पर पहुंचे जहाँ सभी कथा श्रवण कर रहें धार्मिक श्रद्धालुओ से वार्तालाप किया।
इस दौरान श्री चौथमाता मंदिर पाली के संस्थापक गिरधर गोपाल, गिर्राज गुर्जर देवसेना जिलाध्यक्ष बारां, राजमल गुर्जर देवसेना तहसील अध्यक्ष, अतिरिक्त विडिओ से सेवा निवृत हरनारायण लोधा, बापचा मंडल के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चेतन लोधा, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।