नवयुवक रामलीला मंडल नदी मोहल्ला छबड़ा द्वारा 11 वर्षो बाद दोबारा शुरू होगी रामलीला
नवयुवक रामलीला नदी मोहल्ला छबड़ा का इतिहास आजादी के पूर्व से ही मंडल के युवाओं द्वारा नदी मोहल्ला स्थित खाकी जी महाराज मंदिर पर लगभग 30 वर्षों तक रामलीला का मंचन किया और लगभग 5 रामायण से मिलकर रजिस्टर तैयार किया जिसमे शेर शायरी,भजन,गीत, सव्यया आदि शामिल किए गए और तब से मर्यादा पुरषोत्तम भगवान की लीला का मंचन किया जाता रहा उसके पश्चात रामलीला का स्थान परिवर्तन किया जिसके बाद से लगातार वर्षो तक वर्तमान में जहां होती है वहां पर ही रामलीला का मंचन किया गया और साथ नवयुवक रामलीला मंडल द्वारा दशहरा उत्सव व रावण दहन ,भगवान की शोभायात्रा व झाकियां भी नदी मोहल्ला द्वारा ही निकाली जाती थी लेकिन 2007 में रामलीला बंद हो गई और फिर दो वर्ष बाद फिर शुरू हुई 2012 में बंद हो गई और उसके बाद से दशहरा उत्सव नगर पालिका द्वारा मनाया जाने लगा फिर अब 2023 नवयुवक रामलीला मंडल के सभी बुजुर्ग व युवा कार्यकर्ताओं में नया भारी जोश का नया संचार हुआ और अब फिर 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक रामलीला का मंचन किया जायेगा जिसकी रोजाना तैयारियां पिपलेश्वर महादेव मंदिर छबड़ा पर की जा रही हे जिसमे हमारे मंडल के पूर्व कार्यकर्ता और पात्र कर्ताओं द्वारा बड़ी मेहनत की जा रही हे उन्होंने इस परंपरा को सहजने के लिए और फिर रामलीला शुरू करने के लिए हनुमान जी का पुजन जलझूलनी एकादशी मंगलवार को सत्यनारायण भगवान मंदिर नदी मोहल्ला छबड़ा पर किया जाएगा