विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माधव नगर छबड़ा का बाल विज्ञान मेला सम्पन्न । विद्यालय के विज्ञान प्रमुख बलराम नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा पांचवी से दसवीं तक के भैयाओ का बाल विज्ञान मेला आयोजित हुआ जिसमें नन्हे नन्हे बाल वैज्ञानिकों ने नवाचार , विद्युत धारा और उसके प्रभाव, दैनिक जीवन में रासायनिक प्रभाव, वायु के उपयोग सौर प्रणाली पर आधारित 110 आकर्षक प्रादर्शो का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा ने बताया कि बाल विज्ञान में लिखा उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे प्रबंध समिति सचिव नरेंद्र सोनी, सदस्य संतोष कुमार गालव एवं प्राणनाथ गौतम व्याख्याता मधुकर सिंह व्याख्याता सीनियर सेकंडरी विद्यालय छबड़ा मुकेश सोनी वरिष्ठ अध्यापक सीनियर सेकंडरी विद्यालय पाली के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ सर्वश्रेष्ठ आदर्श बनाने वाले भैया हिमांशु जांगिड़ कृष्ण मुरारी मीणा गुंजित जम्भ दिव्यांश नागर तरुण यादव अंकित मेहता आदित्य शर्मा हिमेश नगर श्लोक शर्मा लकी वर्मा हर सोया आदि भईयाओं ने आकर्षक एवं सुंदर नवाचार के मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय स्तर पर शिशु बाल एवं किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन-तीन भैयाओ का जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले के लिए चयन किया गया । सभी विजेता भैया 1 अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेंगे विद्यालय समिति द्वारा सभी भैयाओ को शुभकामनाएं प्रेषित की।