छबड़ा – विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में संचालित मदनलाल भवानी शंकर गुप्त बालिका आदर्श विद्या मंदिर में एक दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेला रविवार को आयोजित होगा जिसमें जिले के 15 विद्यालयों के चयनित 140 बाल वैज्ञानिक भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करेंगे।विद्यालय की प्रधानाचार्या मनोरमा शर्मा एवं समिति सचिव चंद्र प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान विज्ञान मेले में शिशु बाल किशोर तीन वर्गों में विज्ञान प्रश्न मंच विज्ञान पत्र वाचन एवं विभिन्न विषयों पर मॉडल व नवाचार के प्रयोग होगे।विजेता व उपविजेता प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि भुवनेश भार्गव सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य,मुख्य वक्ता विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा होगे तथा अध्यक्षता व्याख्याता सुनील भार्गव करेंगे।