मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, बेरोजगार युवा सरकारी विभागों में करेंगे इंटर्नशिप
बारां, 29 दिसम्बर। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के संबंध में समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता, इंटर्नशिप, कौशल प्रशिक्षण कोर्स, जिले में बेरोजगारों को उक्त योजना का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए। कलक्टर विजय ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 जिले में 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी जिसके तहत पंजीकृत स्नातक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता 3 हजार रूपए से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। साथ ही ट्रांसजेंडर, महिला एवं विशेष योग्यजन बेरोजगारों को 4 हजार 500 रूपए प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। उक्त बेरोजगारी भत्ता 2 वर्ष की अधिकतम अवधि अथवा रोजगार पाने, स्वयं का रोजगार पाने तक प्रदान किया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांगजन एवं महिलाओं के लिए 35 वर्ष आयु निर्धारित की गई है। बैठक में जिला कोषाधिकारी एवं कार्यवाहक जिला रोजगार अधिकारी धीरज कुमार सोनी ने राज्य सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के विभिन्न नियमों व प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को बेरोजगारों को संबंधित विभागों में इंटर्नशिप के लिए आवश्यकता संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। बेरोजगारी भत्ता इंटर्नशिप करने पर मिलेगा- कलक्टर विजय ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के तहत बेरोजगारों को जिले के विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा और प्रतिमाह इंटर्नशिप प्रमाण पत्र संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा प्रदान करने पर ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगारों को जिस भी विभाग में इंटर्नशिप के लिए नियोजित किया जाएगा वहां उनको प्रतिदिन 4 घंटे की सेवाएं प्रदान करना आवश्यक होगा। यदि इंटर्नशिप बीच में समाप्त कर दी जाती है तो बेरोजगारी भत्ता भी बंद कर दिया जाएगा एवं पुनः आवेदन अथवा भत्ता प्राप्ति के लिए संबंधित अयोग्य माना जाएगा। इंटर्नशिप करने वाले बेरोजगार को माह में एक दिवस अनुपस्थित रहने पर बेरोजगारी भत्ता नहीं काटा जाएगा। अनुपस्थित अवधि का बेरोजगारी भत्ता आनुपातिक रूप से काटा जाएगा। बेरोजगार भत्ते के लिए कहां करें आवेदन- कार्यवाहक जिला रोजगार अधिकारी धीरज कुमार सोनी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदक किसी भी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से स्वयं की एसएसओ आईडी से लॉगईन कर रोजगार विभाग के पोर्टल पर एमप्लोईमंेट एक्सचेंज मेनेजमेंट सिस्टम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। योजना की विस्तृत जानकारी वेबसाईट