बारां, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण एवं ओमिक्रोन वायरस के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर जिले की मध्यप्रदेश राज्य से लगने वाली सीमाआंे पर सीमा चौकियां पुनः प्रारंभ की जाएंगी जिससे कोविड स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।
कलक्टर विजय गुरूवार को मिनी सचिवालय सभागार में राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शेष रहे शिविरों के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पुलिस एवं उपखंड अधिकारियों को जिले में कोविड स्वास्थ्य मानकों की पालना एवं मध्यप्रदेश सीमा पर सीमा चौकियां प्रारंभ करने के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन को गति देते हुए कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज शत प्रतिशत सुनिश्चित की जानी चाहिए साथ ही दूसरी डोज से वंचित लोगों का भी पूर्ण वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए।
बैठक में एडीएम बृजमोहन बैरवा ने जिले में कोविड स्वास्थ्य मानकों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इसी क्रम में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 3 जनवरी 2022 से शेष रहे शिविरों के आयोजन के दौरान राजस्व सहित विभिन्न विभागों को संवेदशीलता से कार्य करते हुए वांछित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 3 जनवरी 2022 से समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों के 15 से 17 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी क्रम में 10 जनवरी 2022 से 60 वर्ष से अधिक आयु के आमजन, हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर्स जिन्होंने कोविड वैक्सीन की 2 डोज लगवा ली है उनको कोविड की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इस पर कलक्टर विजय ने शिक्षा विभाग को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों को वैक्सीन के लिए विद्यालयों में केम्प लगाने के निर्देश प्रदान किए साथ ही उन्होंने किशनगंज शाहबाद क्षेत्र में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देने के निर्देश भी दिए। कलक्टर विजय ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शेष रहे शिविरों में आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करते हेतु समस्त एसडीएम, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।