छबड़ा हाई स्कूल मैदान में चल रही भागवत कथा में छठे दिन जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे ,कथा प्रवक्ता निरंजन शर्मा (भोला )ने बताया कि छठे दिन संत गुरुदेव द्वारा रुक्मणी कृष्ण विवाह की कथा सुनाई गई, एवं पारिवारिक मूल्यों से संबंधित ज्ञान दिया गया, गुरुदेव द्वारा बताया गया कि प्रणाम करना, पारिवारिक मूल्यों को कैसे बचाए रखना, एवं ईश्वर से अपने आप को जोड़कर कैसे रखना चाहिए, किसी भी परिस्थिति में हानि लाभ यस अपयस हर परिस्थिति में हमें ईश्वर का ध्यान करना चाहिए ,और गुरुदेव द्वारा बताया गया कि जब भगवान का नाम हम स्मरण रखते हैं तो फिर स्थिति कैसी भी हो भगवान भी हमारा पूरा साथ देते हैं, और वह भी हमारा ध्यान रखते हैं इस प्रकार छठे दिन की कथा संपन्न हुई और सभी भक्तों ने आरती लेकर कथा का आनंद प्राप्त किया