ok
छबड़ा के शक्ति नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक संगोष्ठी का आयोजन कर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा से याद किया ।
कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष भवानी शंकर मालव, ने की संगोष्ठी में कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, नवाब उमर मिया वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, संतोष गालव वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर लोधा , कमांडो फोर्स के अध्यक्ष फूल सिंह मीणा आदिल खान पार्षद शाकिर खान पार्षद, सर्वरित पार्षद राजेश भार्गव ,पार्षद हसन खां ,मीडिया प्रभारी योगेश नामदेव, केसरी सिंह बना, संजय सेन नगर अध्यक्ष सेवादल , सूरज ग्राम अध्यक्ष शंकर कॉलोनी, कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक त्यागी, रवि लोधा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, हिम्मत गुर्जर कांग्रेस युवा नेता, उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दिनेश सेन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने किया ।