तेली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान के बारा जिले के छबड़ा साहू समाज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती गांधी सर्किल पर गांधी जी को माल्यार्पण कर भावपूर्ण नमनकर मनाई व स्वच्छता की शपथ ली व हमेशा साफ-सफाई में अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा भी ली जिसमें जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष परमानंद जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल दयाचंद समाज अध्यक्ष सोनू उपाध्यक्ष मुकेश युवा उपाध्यक्ष सुरेश चेतन मीडिया प्रभारी मनोज युवा सचिव राजकुमार ईश्वर लाल गेंदीलाल युवा महामंत्री महेंद्र कमलेश संगठन मंत्री पवन व साहू समाज के व्यक्ति मौजूद रहे