छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी सोमवार को अपने दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम बामला पंहुचे वहां पर भील समाज के लगभग 3 दर्जन श्रदालु जो कि रामदेवरा की पैदल यात्रा कर लोटे इस उपलक्ष में भील समाज द्वारा अयोजित धर्मिक कार्यक्रम में भाग लिया और यात्रा से लोटे श्रदालुओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विकास अधिकारी को बामला में स्थित रामदेव बाबा के स्थान पर चार दिवारी निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। सिंघवी ने ग्राम धींगाराडी में आमजन के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारीयों को दूरभाष पर समस्याओ के समाधान के निर्देश दिये। तत्पश्चात ग्राम खेंजड़ा में रामकल्याण मीणा के निधन पर, ग्राम गोपालपाड़ा में पूर्व सरपंच रामदयाल मीणा के निधन पर, ग्राम भूलोन में सत्यनारायण पटेल की माताजी के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवारो को ढ़ांढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ छबड़ा प्रधान हरिऔम नागर, छीपाबडौद प्रधान नरेश मीणा, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, मण्डोला सरपंच आशीष नागर, भूलोन सरपंच राहुल शर्मा, डायरेक्टर छोटूलाल भील, पूर्व सरपंच गंगाराम लोधा, अमरसिंह भील, पूर्व सरपंच श्रवण लोधा, पूर्व डायरेक्टर हेमन्त लोधा, अधिवक्ता अमृतलाल लोधा, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, हरिप्रसाद मीणा, धीरप मीणा घट्टा, भगवान नागर, गजानन्द मीणा,डीलर संघ अध्यक्ष राजकुमार मीणा, श्रीप्रसाद मीणा, हरलाल मीणा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।