समस्त राजकीय / प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु एक और अवसर….
1 राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा E-Mitra कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि।
09.10.2023 रात्रि 11.59 बजे तक
2 आवेदन पत्र (Direct Admission) का प्रिन्ट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज यथा अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि की फोटो प्रति सहित संबंधीत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में व्यक्तिश प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि एवं समय
10.10.2023 दोपहर 12.00 बजे तक
3 संस्थान स्तर पर जारी मेरिट के आधार पर समस्त श्रेणी (आरक्षित क्षेणी को
नियमानुसार वरीयता प्रदान करते हुए) के प्रवेश की दिनांक एवं समय 10.10.2023 दोपहर 02:00 बजे से प्रारम्भ…
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छबड़ा में अब अन्य Trade (व्यवसायों) के अलावा एक और नई ट्रेड Refrigeration and Air Conditioning (RAC) में भी प्रवेश प्रक्रिया चालू हो चूकी है।
नोटः महिला अभ्यर्थियों से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी श्री मुकेश कुमार वैष्णव 9001313427 से संपर्क करें।