पुलिस अधीक्षक बारा राजकुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 21.09.2023 को महावीर किराड उ0नि० थानाधिकारी थाना सास्थल मय जाप्ता दौराने गश्त कस्बा सास्थल की तरफ जा रहा था तभी थाना सारथल पर जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी की एक कार पातलापानी के रास्ते से नयापुरा टावर की तरफ आ रही है जिसमें अवैध माल होने की सम्भावना है जिसपर उक्त स्थान पर पहुंचा तो पातलापानी गांव की तरफ से एक कार तेज गति से आती हुई नजर आयी जिसे थानाधिकारी सारथल द्वारा टार्च का इशारा देकर कार को रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने उक्त कार को धीमी गति में किया। कार चालक द्वारा पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर कार को पीछे घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा तो हमराही जाप्ता द्वारा कार को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक के बायीं तरफ की सीट पर बैठे व्यक्ति ने कार का शीशा नीचे करके जान से मारने की नियत से राउण्ड फायर किया जिससे कानिस्टेबल सुजान सिंह 386 मौके पर फायर से घायल होकर नीचे गिर गया, उक्त कानि0 के नीचे गिरने के बाद कार चालक ने कार को आगे पिछे करके कार से उक्त कानि0 को कार के निचे रौंद दिया। जिसपर हमराही जाप्ता द्वारा कार के सामने वाले शीशे पर लकड़ियों से प्रहार किया। गाड़ी में बैठे व्यक्ति द्वारा फायर करने से गोली सुजान सिंह कानि 386 के पेट को छूती हुई निकली जिससे उक्त कानि0 के पेट पर चोट आयी साथ ही कार चालक द्वारा अपनी कार से कानि0 को रौंदा जिससे उसके कधे, जांघ व शरीर के अन्य अंगो पर चोटे आयी थानाधिकारी व हमराही जाप्ता द्वारा सुजान सिंह कानि 386 को संभाला व उसको तुरत उपचार हेतु अकलेरा रवाना किया गया व थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा उक्त कार का पीछा किया तो कार करीब 100 मीटर दूर नयापुरा टावर के पास जाकर रुकी जिसके अंदर बैठे व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये। उक्त कार के पास जाकर देखा तो उक्त कार पर नंबर प्लेट RJ14LC1955 लगी हुई थी उक्त नंबर को चैक किया तो उसके इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर रजिस्टेशन नम्बर से मैच नहीं खाये। रजिस्टर इंजर चेचिस नम्बर से वाहन के नम्बर रजि नंबर UP37E8782 होना पाया। उक्त कार में पीछे की तरफ काले रंग के कट्टे रखे हुए थे जिनको चेक किया तो उसमें कुल 13 कट्टे होना पाया गया
जिनमें अफीम डोडा चुरा भरा हुआ था जिनका कुल वजन 241.3 किलोग्राम हुआ। गाडी की तलाशी ली गयी तो चालक के बायी तरफ वाली सीट एक जिंदा कारतुस मय एक लोहे का देशी कट्टा मिला जिसपर अज्ञात अरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8/21.25.29 एनडीपीएस एक्ट. 3/25 आर्मस एक्ट व 307 भादस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर 241.3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा 01 बलेनो कार एक जिंदा कारतूस व एक लोहे का देशी कट्टा को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था।
खुलासा:- उक्त प्रकरण में दौराने अनुसंधान घनश्याम शर्मा अतिरिक्त अधीक्षक बारा के सुपरवीजन में नेत्रपाल सिंह उ0नि० थानाधिकारी छबड़ा एवं सत्येन्द्र सिंह हेड कानि0 प्रभारी साइबर सैल बारा की एक टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम ने कड़ी मेहनत एवं लगन से एवं तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन से घटना स्थल से फरार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त अज्ञात मुल्जिमान की तलाश पतारसी कर प्रकरण में फरार 01 मुल्जिम बीरम लोधा निवासी डोकरी खो थाना सास्थल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, प्रकरण की घटना में संलिप्त अन्य मुल्जिमानों अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में गिरफ्तारशुदा मुल्जिम से गहन पूछताछ की जाकर अनुसंधान रही है।
फरार आरोपी बीरम पुत्र जगदीश जाति लोधा उम्र 25 साल निवासी डोकरी खो थाना सारथल
पुलिस टीम
1. छुटटनलाल मीणा पु०नि० थानाधिकारी थाना छबड़ा, 2. अजीत सिंह स००नि०
3 सत्येन्द्र सिंह हैड कानि० (प्रभारी साईबर सैल बारा )
4. शक्ति सिंह कानि0
5. ओमप्रकाश कानि0 6. महेशपाल कानि0
7. दशरथ सिंह कानि0
1/2