साक्षात्कार 9 को
बारां, 6 अक्टूबर। एस्पीरेशनल ब्लॉक फैलो ब्लॉक किशनगंज के चयन के लिए
प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा करने के उपरांत पात्र 24 अभ्यर्थियों का
साक्षात्कार 9 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी सेवा केंद्र
जिला परिषद बारां में होगा। जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला ने बताया कि
पात्र अभ्यर्थियांे को नियत समय एवं तिथि को साक्षात्कार के लिए अपने मूल
दस्तावेज एवं स्वप्रमाणित 2 पत्रावली के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।
पात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय जिला परिषद कार्यालय के नोटिस बोर्ड
पर चस्पा कर दी गई है एवं जिले की वेबसाइट इंतंदण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर
उपलब्ध है।
–00–
नरेगा योजना की समीक्षा बैठक अब 9 को
बारां, 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में महात्मा
गांधी नरेगा योजना सहित अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की मासिक प्रगति
समीक्षा बैठक अब 9 अक्टूबर प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित
होगी। पूर्व में यह बैठक 6 अक्टूबर को निर्धारित थी।
–00–
प्रगतिशील किसान किए जाएंगे सम्मानित
बारां, 6 अक्टूबर। आत्मा योजनान्तर्गत कैफेटेरिया गतिविधि बी-7 के तहत
विभिन्न गतिविधियों में चयनित कृषकों को जिला स्तर 25 हजार व पंचायत
समिति स्तर पर 10 हजार रूपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएगे। कृषि उपनिदेशक
सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कृषकों का
चयन कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, नवाचार व जैविक खेती आदि गतिविधि में
एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से
10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) को
जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित उत्कृष्ट कृषकों में
से राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार के लिए चयन कर 50 हजार रूपए प्रदान किए
जाएंगे। आत्मा योजना के तहत वर्ष 2009-10 से 2022-23 में पुरस्कार के लिए
चयनित कृषक वर्ष 2023-24 में कृषक पुरस्कार प्राप्त करने के पात्र नहीं
होगे। इच्छुक कृषक 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
–00–
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 9 को
बारां, 6 अक्टूबर। झालावाड रोड स्थित राजकीय आईटीआई में 9 अक्टूबर को
सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया
जाएगा। संस्थान में जिले सहित बाहर के औद्योगिक प्रतिष्ठान भाग लेंगे।
आईटीआई के राजेन्द्र व्यास ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए
आशार्थियों को विभिन्न व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
–00–
विद्यार्थियों ने मतदाताओं को किया जागरूक
बारां, 6 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप नोडल व मुख्य
कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् के निर्देशन में सीताराम पटेल राउमावि
नटराज नगर में मतदाता जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया।
स्वीप टीम प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि विद्यालय के संस्था
प्रधान सोनू मोरवाल ने मतदाता जागरूकता रैली को विद्यालय से रवाना किया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न नारों से मतदाताओं को जागरूक किया। स्वीप दल के
राजेश गौतम ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता का
संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वीप सदस्य महिपाल सिंह एवं विद्यालय का
समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
–00–
नागरा जूती प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ
बारां, 6 अक्टूबर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के तत्वावधान में
शुक्रवार को हरनावदाशाहजी में नागरा जूती बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम
का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 प्रशिक्षणार्थियों को
दो माह तक नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करते हुए नागरा जूती बनाने का
प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर क्राफटमेन एवं सहायक द्वारा
प्रशिक्षणार्थियों को जूती बनाना सिखाएंगे। कार्यक्रम के शुभारम्भ में
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक रविन्द्र वर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक
अधिकारी गोपाल लाल कश्यप, नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक मधुकर
उपस्थित थे।
–00–
मेहंदी रचाकर दिया जागरूकता का संदेश
बारां, 6 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल
अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार विश्व मुस्कान दिवस पर
झालावाड़ रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को मतदाता
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सह प्रभारी स्वीप अमित भार्गव ने
कार्यक्रम मेें बताया कि जो युवा 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर
चुके हैं ,वह मतदाता सूची में चुनाव में अभ्यर्थियों के नामांकन की अंतिम
तिथि से 10 दिवस पूर्व तक अपना पंजीयन करवा सकेंगें।
मेहंदी रचाकर किया मतदाताओं को जागरूक
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थी छात्राओं ने आकर्षक डिजाइन में मेहंदी
रचाकर जागरूकता के संदेश अंकित करते हुए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित
किया।
युवा मतदान प्रक्रिया से हुए रूबरू
प्रभारी भार्गव ने इवीएम की क्रिया विधि समझाते हुए कोई भी प्रत्याशी
पसंद का नही होने पर अपनी अभिव्यक्ति नोटा बटन के माध्यम से देने की
जानकारी दी, साथ ही मॉक पोल द्वारा वोटिंग करवाते हुए वीवीपेट की पर्ची
दिखाते हुए मतदान प्रक्रिया को समझाया ।
’ऐप डाउनलोड कर जानी ऑनलाइन प्रक्रिया’
प्रभारी भार्गव ने निर्वाचन विभाग के चारों एप प्रशिक्षणार्थियों को
डाउनलोड करवाते हुए वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा अपना पंजीकरण करने के साथ
ही संशोधन एवं नाम हटाने की जानकारी दी ,वही सीविजिल एप के माध्यम से
राजनीतिक कदाचार की गतिविधियों की शिकायत ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
समझायी, साथ ही केवाईसी एप द्वारा अपने क्षेत्र से चुनाव उम्मीदवारों की
जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया । इस अवसर पर समूह अनुदेशक
गजेंद्र व्यास ने प्रशिक्षणार्थियों एवं उपस्थित जन को मतदान की शपथ
दिलाते हुए प्रशिक्षणार्थियों से स्वयं अपना पंजीयन करने के साथ-साथ अपने
परिचित जन का भी इन एप के माध्यम से निर्वाचन संबंधी समाधान करने की बात
कही,
’जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला’
प्रशिक्षणार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर बारां जिले की क्या पहचान, हर
मतदाता करें मतदान ष्के उद्घोष द्वारा मतदान जागृति का संदेश दिया। इस
दौरान अनुदेशक स्वाति राठौर, रेखा खजेतिया ,अनामिका सिंह, अतिरिक्त
प्रशासनिक अधिकारी रामस्वरूप मीणा ,सीएफसीएल से ललित सिंह एवं नागरिक
मौजूद रहे ।
–00–
सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग का समाज कल्याण सप्ताह समापन समारोह आज
बारां, 7 अक्टूबर। सहायक निदेशक अमल चौधरी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं
अधिकारिता विभाग की ओर से 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जा
रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य
पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के
लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित करने के साथ सामाजिक
बुराइयों एवं कुरीतियों के विरुद्ध जनजागृति पैदा करना है। समाज कल्याण
सप्ताह के तहत 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 को अनुसूचित
जाति कल्याण दिवस, 3 को अपराधी सुधार दिवस, 4 को बाल दिवस, 5 को महिला
एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 को जनचेतना दिवस मनाया गया। और 7 अक्टूबर को
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस मनाकर समाज कल्याण सप्ताह का समापन किया
जाएगा। जिला मुख्यालय पर समापन समारोह में विशेष योग्यजन के खेलकूद
कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन एवं इस अवसर पर उपकरण वितरण
किए जाएंगे।