कराते हुए मतदान
प्रक्रिया को समझाया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य
विशाल नामदेव, प्राध्यापक महावीर कुमार मेघवंशी, स्टाफ सदस्य अनीता
शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, हिम्मत कंवर, स्वीप सदस्य अर्श अमान एवं नागरिक
मौजूद रहे।
–00–
वीएचए और सी विजिल एप डाउनलोड करवाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बारां, 5 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर एवं जिला स्वीप नोडल व
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् के निर्देशन में एचसीटी स्कूल ऑफ
नर्सिग बारां में मतदाता जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। स्वीप टीम
प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता
गतिविधियो की जानकारी देते हुए निर्वाचन विभाग के चार महत्वपूर्ण एप्स की
जानकारी प्रदान की। राजेश गौतम द्वारा मतदाता जागरूकता गीत का गायन कर
जागरूकता संदेश दिया। दिलीप कुमार अग्रवाल ने निर्वाचन विभाग के
महत्वपूर्ण एप्स मोबाईल में इंसटाल करवाकर हेण्डस ऑन कार्य प्रणाली की
जानकारी प्रदान की। सभी विद्यार्थियो ने एप्स डाउनलोड कर स्वयं ही
रजिस्टर कर अपना मतदाता सूची में नाम जुडवाने की प्रक्रिया एवं सी-विजिल
एप्स से शिकायत करने की प्रक्रिया से रूबरू हुए। वहीं वार्ड न 4 में
महिला मतदान प्रतिशत बढाने हेतु महिलाओं को वोट के महत्व के बारे में समझ
विकसित की गई एवं आगामी विद्यानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु
महिपाल सिंह द्वारा प्रेरित किया गया।
संस्था प्रधान महावीर नागर एवं निदेशक उमेश शर्मा द्वारा मतदान की शपथ
दिलवाई और विद्यार्थियों को अपने आस-पास के अन्य मतदाताओं को जागरूक करने
के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला स्वीप टीम सदस्य एवं संस्था के
कार्मिक उपस्थित थे।
–00–
महात्मा गांधी नरेगा योजना की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक आज
बारां, 5 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिला
परिषद की सांसद-विधायक निधि, महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वछ भारत मिशन
ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक 6
अक्टूबर 2023 शाम 3.30 बजे मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित होगी।
–00–
धाकड़ समाज छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटित
बारां, 5 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता द्वारा आदेश जारी कर
धरणीधर धाकड़ विकास समिति मांगरोल द्वारा भूमि की मांग किए जाने पर उपखण्ड
अधिकारी व तहसीलदार मांगरोल की अनुशंषा के आधार पर ग्राम सीसवाली, तहसील
मांगरोल की आराजी खसरा नम्बर 1848, 5844 रकबा 2.41 हैक्टेयर में से 0.40
हैक्टेयर किस्म बंजर भूमि आवंटित की गई है।
–00–
व्यावसायिक और शैक्षणिक ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित
बारां, 5 अक्टूबर। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विŸाीय वर्ष 2023-24
व्यावसायिक एवं शैक्षणिक ऋण के लिए आवेदन मांगे गए हैै। आवेदन पत्र
स्थानीय कार्यालय बारां से प्राप्त कर 16 अक्टूबर 2023 तक जमा करवा सकते
है। प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित कर
आरएमएफडीसीसी जयपुर द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों एवं प्राप्त बजट के
अनुसार विचार कर पात्र आवेदकों के लिए ऋण स्वीकृत किया जाएगा। इस संबन्ध
में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिका