बारां, 3 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन एक आवश्यक प्रक्रिया है, जिसे निर्धारित अवधि और नियमों के तहत संपादित किया जाना आवश्यक है। जिले में सन्निकट विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। निर्वाचन कार्य के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों में नियोजित प्रभारी व सहायक प्रभारी अपने दायित्वों और जिम्मेदारियों के पूर्ण निष्ठा और समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
जिला कलक्टर ने यह निर्देश मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए गठित प्रकोष्ठों के प्रभारियों व सहायक प्रभारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रहे। रिटर्निंग अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर कमियों को दुरूस्त करें। मतदान कार्य में नियोजित होने वाले कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण व संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के इंतजाम, मतगणना स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता सहित अन्य दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में गुप्ता ने कानून व्यवस्था, रूट चार्ट, मतदान व मतगणना दलों का गठन, वाहन, भंडार, प्रशिक्षण, मतपत्र, लेखा, डाक मत पत्र, सामान्य व्यवस्था, वेब कास्टिंग व मीडिया सेन्टर आदि कार्यों को लेकर भी निर्देश दिए। साथ ही आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ, जिला नियंत्रण कक्ष एवं हेल्पलाइन कक्ष, चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णा शुक्ला, चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा, चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
32 बूथों का जिम्मा संभालेंगी महिला कार्मिक
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में 32 मतदान केन्द्रों का जिम्मा महिला कार्मिक सभालेंगी। सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों मंे आठ-आठ मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों में महिलाएं ही मतदान प्रक्रिया संपादित कराएंगी। महिला मतदान दलों को प्राथमिकता के साथ उपखंड मुख्यालयों के मतदान केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मतदान केन्द्र ऐसे भी होंगे जहां मतदान दल में दिव्यांग कार्मिक मतदान कराएंगे।
–00–
राजनीतिक दलों के साथ बैठक आज
बारां, 3 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि बुधवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शाम 4 बजे होने वाली बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम सहित निर्वाचन संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
–00–
रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में है स्वरोजगार के अवसर
बारां, 3 अक्टूबर। रुडसेट संस्थान के निदेशक जगदीश कुमार नागदा के अनुसार रुडसेट संस्थान में रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग के 30 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन समारोह मनाया गया। रुडसेट संस्थान के निदेशक बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए पूर्णत निशुल्क आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क उपलब्ध करायी गई। प्रशिक्षण में बारां, झालावाड़, बूंदी एवं कोटा जिले के 23 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया। रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को बैंक, बीमा, सफल उद्यमी के गुण आदि की जानकारी दी गई। जिससे सभी को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने में आसानी हो सके। समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं टूलकिट वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक शैलेश रंजन, चैतन्य शर्मा संस्थान के वरिष्ठ कार्यालय सहायक मनमोहन पंकज, पूजा शर्मा एवं अनिल कुमार जैन सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
–00–
महात्मा गांधी नरेगा योजना की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक 6 अक्टूबर को
बारां, 3 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिला परिषद की सांसद-विधायक निधि, महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक 6 अक्टूबर 2023 को शाम 3.30 बजे मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित होगी।
–00–
पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कल
बारां, 3 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्या का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत 5 अक्टूबर 2023 को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जनसुनवाई कार्यक्रम में गत जनसुनवाई के लंबित परिवादों की समीक्षा कर समाधान किया जाएगा।