कैलाश विजयवर्गीय का क्या है इशारा, कहा- मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं मध्य प्रदेश के इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के बयानों को लेकर प्रदेश में सियासी हलचलें बढ़ गई हैं। जेपी नेता ने कहा कि वार्ड-7 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह निर्वाचित हुए तो वह सिर्फ विधायक नहीं बनेंगे। बल्कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देगी। विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इंदौर-1 में सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। मुझे पार्टी की ओर से कुछ और बड़ी जवाबदारी मिलेगी और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा।