अग्रसेन जयन्ती पखवाड़ा मनाया
अग्रसेन जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय और हेल्प फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्नीश अग्रवाल एवं महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रुचि अग्रवाल के नेतृत्व में महिलायो, पुरुषों और बच्चो के लिए 01 अक्टूबर से 14 अक्टूबर कर बारा आज तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित अग्रसेन नयति पखवाड़ा मनाया जाएगा जिला महिला अध्यक्ष नीतू मित्तल ने 6 अक्टूबर को कटिखण्डी गोशाला मे चारा डालकर और राजकीय चिकित्सालय मे फल वितरित करके सेवा कार्यका आगाज किया कार्यक्रम मे रेखा अग्रवाल, उर्मिला मित्रल मजू मित्तल निधि विजय, सरोज मंगल, नेहा मंगल अंजली विजय सभी महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रही