छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी शनिवार को अपने दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम बिशनखेडापार में आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ग्राम कडैयाहाट में ओम अहीर के भाई के निधन पर, ग्राम कडैयाछत्री में शिवम मेहता के पिता जितेन्द्र मेहता (जगदीश जी) के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवारो को ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ प्रधान हरिऔम नागर, वरिष्ठ भाजपा नेता पराक्रमसिंह तीतरखेडी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र वर्मा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, भैयालाल अहीर, लक्ष्मीनारायण हनुवतखेडापार, नरेन्द्र शर्मा गोडियामेहर, जिला मंत्री मेघराज गुर्जर घट्टी, भागसिंह पटेल, भंवरसिंह, शेतानसिंह, ओमप्रकाश, रघुवीरसिंह, जगमोहन यादव, मूलचन्द केवट, रामचरण केवट, अमृतलाल केवट, मथरालाल केवट, मूलचन्द शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।