ईआरसीपी के विरोध में छबड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक शक्ति नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा के प्रभारी श्री सूरज शर्मा के मुख्य अतिथि में एवं पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
इस बैठक में प्रभारी सूरज शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईआरसीपी योजना में 13 जिलों को पानी पिलाने की योजना बनाई गई थी जिसकी घोषणा प्रधान मंत्री मोदी ने ही की थी। लेकिन उक्त योजना को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू नहीं करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जिसकी रणनीति बनाई गई तथा आरसीपी के विरोध में छबड़ा छीपाबड़ौद में 5 प्वाइंट पर मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके संचालन के लिए दिनेश सेन प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छबड़ा के उपाध्यक्ष साबिर खान को मटका फोड़ कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया।
कार्यक्रम 15 अक्टूबर रविवार को
शंकर कॉलोनी तहसील छबड़ा में 10:00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा
पिपलिया जागीर तहसील छबड़ा में 12:30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा
छबड़ा नगर में 1:00 बजे सेवादल कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस द्वारा ।
छिपा बडौद में 2 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छीपाबड़ौद द्वारा
ढोलम में 3.00 बजे सेवादल कांग्रेस कमेटी द्वारा ।
ईआरसीएपी के विरोध मे मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया है ।
जिसमे क्षेत्र के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष श्री राम गुर्जर फूल सिंह मीणा मुकेश मीणा गौरीशंकर नागर नंदकिशोर लोधा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिरंजी लाल भार्गव सहवरित पार्षद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमर मियां पार्षद, रमेश तेजस्वी भारत जोड़ो कमांडो प्रभारी एवं सहवरित पार्षद , संतोष गालव महासचिव, मान सिंह गुर्जर सचिव, दिनेश सेन प्रवक्ता , हमीर सिंह यादव पटना सचिन, संजय सेन नगर अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, भंवर सिंह गुर्जर महासचिव, सतीश शर्मा कोषाध्यक्ष, विनोद टाटू,सतीश संकर कॉलोनी, सत्यपाल सिंह पंचायत अध्यक्ष तीतरखेडी, सिराज भाई, अतीक भाई, योगेश नामदेव आई टी सेल प्रभारी, हमीद जागीरदार, रामनरेश मीणा, पंचायत अध्यक्ष पच पाड़ा, रामनिवास लोधा,गुड्डू भाई सूरज शंकरकोलिनी, शकील खान जाटपुरिया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे ।
बैठक की समाप्ति पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने कड़ैया नोहर ग्राम पंचायत के नवाबगंज गांव के श्री लाल भील मेंबर कांग्रेस के सक्रिय एवं सेवाभावी कार्यकर्ता रहे जिनकी आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया एवं सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण करके श्री लाल भील को सादर श्रद्धांजलि दी।