छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने छबड़ा नगर में एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा दलित समाज की विवाहित महिला को भगाकर ले जाने के कारण विवाहिता के पति ने आत्महत्या करने से दलित समाज में काफी रोष व्याप्त है। इस संबंध में विवाहिता के पति ने छबड़ा थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था परन्तु पुलिस द्वारा गंभीरतापूर्वक नही लेने के कारण विवाहित महिला के पति को मजबूरन आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। दलित व्यक्ति की आत्महत्या के तुरंत बाद पुलिस द्वारा विवाहिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। अगर समय रहते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई होती तो दलित समुदाय के व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर नही होना पड़ता। विधायक सिंघवी एवं भारतीय जनता पार्टी छबड़ा-छीपाबडौद ने मृतक व्यक्ति के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस घटना की घोर निंदा की है तथा विधायक सिंघवी ने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारीयों से दूरभाष पर वार्ता कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये, अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये। साथ ही सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये, लापरवाह पुलिसकर्मीयो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।