छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी रविवार को अपने दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम बालापुरा, कांसल, भाैंरा, पीपल्याजागीर, कैशोली,गौरखपुरा, रीछडी, रिंझा एवं काल्याखेडी में आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं ग्राम भौंरा में राधाकिशन कबाडी की माताजी के निधन पर एवं ग्राम रींझा में रामप्रसाद गोस्वामी की पत्नी के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवारो को ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ छबड़ा प्रधान हरिऔम नागर, पूर्व देहात अध्यक्ष मोहनलाल नागर, सरपंच धनालाल नागर, आशीष नागर, डायरेक्टर बनवारी मेहता, पूर्व प्रधान गोकुल रावल, पूर्व डायरेक्टर बहादुरसिंह मीणा नज्जीपुरा, जगदीश शर्मा काल्याखेडी, पूर्व चैयरमेन कल्याण गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर, जानकीलाल कांसल, शंकरलाल रीचडी, हरिऔम नागर खोपर, रामेश्वर नागर, आशीष गालव, योगेश यादव, बन्टु गालव, द्वारकालाल गालव गोरखरपुरा, श्रीनाथ गालव, गौरव सेन आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।