छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी, छबड़ा प्रधान हरिऔम नागर, छीपाबडौद प्रधान नरेश मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, सहकारी समिति अध्यक्षा प्रिया अहीर, नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गेरा, देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, बापचा मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह लोधा, छीपाबडौद अध्यक्ष मुरारीलाल नागर एवं हरनावदाशाहजी मण्डल अध्यक्ष हेमन्त दौलिया ने आरोप लगया कि कांग्रेस सरकार के राज में पूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य अवरूद्व हो गये है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र के सभी निर्माण कार्य ठेकेदारो को समय पर विभाग द्वारा भुगतान नही करने के कारण अधिकतर ठेकेदारो ने निर्माण कार्य बंद कर रखे है, जिसके कारण क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है तथा किसानो को अपनी ऊपज मण्डी तक लाने में परेशानी हो रही है। विधायक सिंघवी ने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र की जनता की परेशानियो को ध्यान में रखकर विभाग द्वारा ठेकेदारो की बकाया राशि का भुगतान कर अवरूद्व पड़े निर्माण कार्यो को अतिशीघ्र प्रारंभ कराये, जिससे क्षेत्र के किसानो एवं आमजनता को परेशानीयो का सामना नही करना पडे।