छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी मंगलवार को अपने दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम कोलूखेडा, बीलखेडा, कंचनपुरा, सागोडा, कडीखेडी, सोनी, आनन्दपुरा, आलमपुरा, नरसिंहपुरा, भैरूपुरा, रानीफार्म आदि गांवो में पंहुचे, ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का फूल माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी नेे ग्रामीणो के आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं ग्राम सोनी में कन्हैयालाल सहरीया की माताजी के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवारो को ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ छबड़ा प्रधान हरिऔम नागर, आशीष नागर, पूर्व देहात मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नागर, पंचायत समिति सदस्य भूमिप्रभाकर गालव, पूर्व सरपंच रामदयाल नागर मुण्डला, योगेष यादव, आशीष गालव, कौशल मीणा, परमलाल गुर्जर, शिवचरण गालव, हरिप्रसाद नागर, पंकज साहु, चंपालाल गुर्जर, जालमसिंह मीणा, केसरीलाल नागर, जोधराज नागर, लक्ष्मीनारायण गालव, पूर्व प.स. सदस्य ओमप्रकाश आंचोलिया, प्रहलाद गालव, कौशल गालव, ओमप्रकाश सेन, बंटी गालव, राजेन्द्र सरदार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।