जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत स्थाई वारंटी 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधी एवं पी०ओ० की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री घनश्याम शर्मा अति पुलिस अधीक्षक जिला बारा, श्री. तरुणकान्त सोमानी वृताधिकारी वृत छबड़ा थानाधिकारी श्री घुटनलाल मीना पु०नि० के निर्देशन में श्री प्रदीप सिंह सउनि थाना छबडा मय जाप्ता के विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा थाना हाजा के 03 साल नकबजनी के मामले में फरार भगौडा अजय पारदी पुत्र रामचरण जाति पारदी निवासी बिलाखेडी चक थाना कुंभराज जिला गुना म०प्र० जिसने थाना इलाका में दिनांक 07.09.2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर कुंभराज रोड पम्प के पास निपानिया से रात्री के समय शराब के ठेके से चोरी की थी तथा आस पास के मकानों से मोटरसाईकिल चोरी की थी जो कि पिछले 03 सालो से फरार चल रहा था जिसे टीम द्वारा आज दिनांक 17.10.2023 को कडी मेहनत व लगन से गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
श्री सुरेश कुमार सउनि थाना छबडा
श्री प्रदीप सिंह सउनि थाना छबडा श्री सुभाष कानि 1419 थाना छबड़ा