छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी शुक्रवार को अपने दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम भटखेडी, मवासाव्यास, हनुवतख्ेाडापार, बिशनखेडापार, कराडियापार, राहरोन फाटक, मोतीपुरा, बांकेबिहारी चौराहा, चौकी, ढीमरपुरा, गोडियामेहर, बटावदापार, खुरई, तीतरखेडी, अरण्यापार, अकोदियापार आदि गांवो में पंहुचे, ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का फूल माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी नेे ग्रामीणो के आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल में वोट देकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पराक्रमसिंह तीतरखेडी, देवकीनन्दन शर्मा गोडियामेहर, डॉ. नरेन्द्र शर्मा, तीतरखेडी सरपंच सुरेन्द्र वर्मा, हिम्मत लोधा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश मीणा, पूर्व सरपंच कल्याण लोधा, भैयालाल अहीर, पार्षद विपिन शर्मा,श्यामबाबू किराड, लक्ष्मीनारायण लोधा, देवेन्द्र शर्मा, ओम मीणा, विक्रम यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, जगमोहन यादव, भागसिंह यादव, रामसिंह जाट, योगेश यादव, पवन शर्मा, आनन्द शर्मा, मूलचन्द, अंशीद मीणा, हरिसिंह मीणा, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।