छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने कहा कि विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से किसान और आमजन परेशान है। विभाग द्वारा घरेलू कनेक्शन के डिमांड जमा करने के बाद भी कई माह तक उपभोक्ताओ को विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध नही कराये जा रहे है तथा जिन उपभोक्ताओ ने बिजली बिल जमा करा रखे है उनके जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह नये ट्रांसफार्मर नही दिये जा रहे है। दलित बस्ती बापचा के लोग कई दिनो से विभाग के चक्कर लगा रहे है लेकिन विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर उपलब्ध नही कराने के कारण दलित समाज के लोग काफी परेषान है। इसी प्रकार ग्राम कडैयानोहर में बटावदा फिटर की लाईन पर विप्रोह तूफान के दौरान 11 केवी के 15-20 विद्युत पोल टूट गये थे जिन्हे लगभग 5-6 माह बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा ठीक नही कराने से किसान अपनी फसल की बुवाई कराने के लिए पानी की व्यवस्था नही होने से काफी चिंतित है। ग्राम गुगौर में केदार सेन के खेत में 3 पोल के तार चोरी हो गये, जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने डेढ माह पूर्व विभाग के अधिकारीयों के पास कर रखी है परन्तु विभाग द्वारा ना तो इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ना ही विद्युत पोलो पर तार लगाये गये है। इसी प्रकार ग्राम शेखापुर और गणेशपुरा के बीच में 3-4 पोलो के तार टूटे हुए है जिसके कारण ग्रामवासियो को थ्रीफेस की बिजली उपलब्ध नही हो रही है, केलखेडी ग्रेड पर स्थित बडौदिया फिटर में भी चार माह से ब्रेकर मशीन खराब पडी हुई है जिससे आस पास के गांवो में थ्रीफेज बिजली उपलब्ध नही हो रही है, ग्राम पीपल्याजागीर निवासी दौलतराम नागर का कृषि कनेक्शन में वरीयता सूची में नाम होने के बाद भी विभाग के अधिकारीयों एवं ठेकेदार की मिलाभगती से वरीयता सूची में बाद में नाम आने वाले उपभोक्ताओ को मोटी रकम लेकर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिये, दौलतराम नागर अपने ट्रांसफार्मर के लिए प्रतिदिन विभाग और ठेकेदार के चक्कर लगा रहे है। विद्युत विभाग छबड़ा का कोई भी अधिकारी ग्रामीणो की समस्या पर ध्यान नही दे रहा है। विभाग के स्टोर में आने वाली सामाग्रीयो को मोटी रकम लेकर उपभोक्ताओ को दी जा रही है। प्रदेश के कांग्रेस सरकार के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को किसान हितेशी पार्टी बता रहे है लेकिन उनके ही शासनकाल में विद्युत विभाग द्वारा किसानो को फसल बुवाई के समय ना तो बिजली दी जा रही है और ना ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराये जा रहे है। क्षेत्र का किसान परेशान है और कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगा।